महराजगंज : जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई, जिले में पहुंची सात लाख उत्तर पुस्तिकाएं ।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। परीक्षार्थियों के लिए जिले में तीन शिफ्ट में कुल सात लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं आई हैं। जिसमें से हाईस्कूल के लिए तीन लाख 20 हजार तथा इंटरमीडिएट के लिए तीन लाख 88 हजार कापियां हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परिषद द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग को पहले किश्त में हाईस्कूल की तीन लाख 20 हजार कापियां, दूसरे किश्त में इंटर की एक लाख 94 हजार कापियां तथा तीसरे किश्त में भी इंटर की एक लाख 94 हजार कापियां उपलब्ध कराई गई हैं। विभाग को जो कांपिया उपलब्ध कराई गई हैं उसमें हाईस्कूल की ढाई लाख ए कापी तथा 70 हजार बी कापी शामिल है। इसी प्रकार इंटर में तीन लाख ए कपी तथा 88 हजार बी कापी शामिल है। विभाग ने कापियों के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कर्मियों को जिम्मेदारी प्रदान किए जाने संबंधी तैयारी प्रारंभ कर दी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा अगले माह प्रारंभ होगी, जिसे देखते हुए इस माह प्रत्येक दशा में कापियों का वितरण कर दिया जाएगा। कापियों का वितरण तहसीलवार तिथि निर्धारित कर किया जाएगा।