महराजगंज : नवाचारी प्रस्तुतिकरण देने वाली शिक्षिका रीना पुरस्कृत
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज:सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गिदहां में तैनात सहायक अध्यापक रीना ने सिद्धार्थनगर जिले में आयोजित कपिलवस्तु महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार प्राप्त कियार है। बेसिक शिक्षा विभाग ने मिशन शिक्षण संवाद के तहत आयोजित होने वाले शिक्षा गुणवत्ता कार्यशाला में उन्हें जिले से प्रतिभाग करने के लिए भेजा था, उन्होंने अपने बेहतर प्रस्तुतिकरण से सभी को प्रभावित करने का कार्य किया। 72 हजार शिक्षक भर्ती से शिक्षक नियुक्त होने के बाद से ही उन्होंने गिदहां प्राथमिक विद्यालय में कुछ अलग व विशेष कर शिक्षा को नया आयाम देने की कोशिश की। बतौर शिक्षक उन्होंने अपने कार्यों से बच्चों के अंदर कला, पेंटिग, विज्ञान व अन्य गतिविधियों को निरंतर बढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने टीएलएम के तहत कैलेंडर, होली, दीपावली, क्रिसमस आदि त्योहारों पर विभिन्न प्रकार के चित्र बनाकर बच्चों को उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिसकी वजह से बेसिक शिक्षा विभाग ने उन्हें कपिलवस्तु में मुख्यमंत्री के समक्ष होने वाले नवाचारी पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के लिए चुना गया। महोत्सव में उन्होंने विज्ञान व कला से जुड़े बेहतर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से न सिर्फ उपस्थित लोगों की प्रशंसा बटोरी बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया। सांसद जगदंबिका पाल की उपस्थिति में आयोजकों ने उन्हें पुरस्कृत किया। रीना के प़ुरस्कृत होने पर बीईओ सदर राजेश कुमार, सह समन्वयक रेयाज अहमद, सुधाकर राय, जयशंकर प्रसाद, अमरनाथ तिवारी, सुरेद्र उपाध्याय समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी है।