एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़े

अटेवा अयोध्या अवकाश आंगनबाड़ी आंदोलन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उन्नयन उन्नाव उपस्थिति एनपीएस कन्वर्जन कास्ट कस्तूरबा कानपुर कार्यवाही कुशीनगर क्रीड़ा प्रतियोगिता गाजीपुर गोण्डा गोरखपुर चंदौली चुनाव जनपदवार खबरें जनपदीय रैली जर्जर भवन जीपीएफ जूनियर शिक्षक संघ जौनपुर ज्ञापन झांसी डायट देवरिया देहरादून नई दिल्ली नवोदय विद्यालय निपुण बैठक निरीक्षण निलम्बन नोटिस पदोन्नति परीक्षा कार्यक्रम पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रदर्शन प्रयागराज प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक संघ फर्जीवाड़ा बस्ती बायोमीट्रिक हाजिरी बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता महराजगंज माता उन्मुखीकरण लखनऊ वाराणसी शाहजहांपुर शिक्षा विभाग संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर

Search Your City

महराजगंज : सदर प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने गुरुवार को सदर बीआरसी परिसर में स्वेटर वितरण कार्य का विरोध जताया।

0 comments

महराजगंज : सदर प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने गुरुवार को सदर बीआरसी परिसर में स्वेटर वितरण कार्य का विरोध जताया।

जागरण संवाददाता, महराजगंज: सदर प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने गुरुवार को सदर बीआरसी परिसर में स्वेटर वितरण कार्य का विरोध जताया। शिक्षकों ने कहा कि दो सौ रुपये में स्वेटर बांटने का जो आदेश दिया गया है वह अव्यवहारिक है। शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

शिक्षकों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर मानक से कम मूल्य में बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी देकर शासन व विभाग ने शिक्षकों के समक्ष समस्या खड़ी कर दी है। जब प्रदेश स्तर पर 250 रुपये में स्वेटर वितरण का टेंडर पास नहीं किया जा सका तो शिक्षक 200 रुपये में स्वेटर वितरण कैसे करेगा, यह सोचनीय पहलू है। 1200 रुपये में गुणवत्तापरक स्वेटर बांट पाना संभव नहीं दिख रहा है, ऐसे में संघ की मांग है कि शिक्षकों को स्वेटर वितरण कार्य से अलग किया जाए।

विरोध जताने वाले शिक्षकों में अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, ब्रजेश पांडेय, ईश्वरचंद, रामबेलास मिश्र, सतीश कुमार, अखिलेश कुमार पाठक, किरन त्रिपाठी, शांति देवी, राबिया खातून, कौसर जहां, प्रीति निरंजन, अंजना, प्रियंका मिश्र, गीता राजपूत, अंजना, लालचंद, कंचन कश्यप, कुमुदलता मिश्र, सुषमा कुमारी, ज्ञानती देवी, मीरा देवी, रीता कुमारी, रश्मि खोखर, प्रियंका कुमारी, प्रियंका पटेल, रूक्मिणी पटेल, रीना, संगीता, ¨बदू वर्मा, लीलावती देवी, शमीम फातिमा, नीलिमा वर्मा, उषा गौतम, गीता शर्मा, शशिकला, प्रियंका वर्मा, निमिषा सिंह, पुष्पलता, डा. हरितिमा, मालविका चौधरी, अंजू सिंह, चित्रंगदा पटेल, विश्वानंद पटेल, अंजना गुप्त, अशोक गुप्त, गिरिजा निवेश पटेल, रामप्रीत वर्मा आदि मौजूद रहे।

बच्चों में बांटे स्वेटर:बीईओ

महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक दो दिन में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर स्वेटर वितरण की योजना तैयार कर लें तथा बच्चों को उसका वितरण सुनिश्चित करें।

इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। यह बातें सदर बीआरसी में स्थित शिक्षक भवन में गुरुवार को प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए सदर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कही। कहा कि स्वेटर वितरण के लिए बीस हजार से एक लाख तक अनुमानित व्यय होने पर कोटेशन प्राप्त किया जाए तथा एक लाख या उससे अधिक अनुमानित व्यय पर टेंडर प्रक्रिया का उपयोग किया जाए। कोटेशन व टेंडर के लिए पर्याप्त प्रचार- प्रसार किया जाए। क्रय समिति विद्यालय की नामांकन व उपस्थिति पंजिका देखकर बच्चों की संख्या का निर्धारण कर बैठक पंजिका में अंकित करेगी। क्रय समिति द्वारा कोटेशन व टेंडर के समय एक नमूना भी लिया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्र ने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में प्राप्त स्वेटर का भौतिक परीक्षण कर उसे स्टाक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। एसएमसी की बैठक बुलाकर स्वेटर दिखाकर सभी सदस्यों का हस्ताक्षर भी लिया जाएगा। सह समन्वयक रेयाज अहमद खां ने कहा कि कक्षा एक व दो के बच्चों के लिए एस साइज, कक्षा तीन व चार के बच्चों के लिए एम साइज, कक्षा पांच व छह के बच्चों के लिए एल साइज तथा कक्षा सात व आठ के बच्चों के लिए एक्सएल साइज का स्वेटर क्रय करना होगा। सदर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, अमरनाथ तिवारी, सुरेंद्र उपाध्याय, अखिलेश पाठक, ब्रजेश्या पांडेय, शैलेष आदि मौजूद रहे।

जागरण संवाददाता, महराजगंज: सदर प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने गुरुवार को सदर बीआरसी परिसर में स्वेटर वितरण कार्य का विरोध जताया। शिक्षकों ने कहा कि दो सौ रुपये में स्वेटर बांटने का जो आदेश दिया गया है वह अव्यवहारिक है। शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

शिक्षकों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर मानक से कम मूल्य में बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी देकर शासन व विभाग ने शिक्षकों के समक्ष समस्या खड़ी कर दी है। जब प्रदेश स्तर पर 250 रुपये में स्वेटर वितरण का टेंडर पास नहीं किया जा सका तो शिक्षक 200 रुपये में स्वेटर वितरण कैसे करेगा, यह सोचनीय पहलू है। 1200 रुपये में गुणवत्तापरक स्वेटर बांट पाना संभव नहीं दिख रहा है, ऐसे में संघ की मांग है कि शिक्षकों को स्वेटर वितरण कार्य से अलग किया जाए।

विरोध जताने वाले शिक्षकों में अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, ब्रजेश पांडेय, ईश्वरचंद, रामबेलास मिश्र, सतीश कुमार, अखिलेश कुमार पाठक, किरन त्रिपाठी, शांति देवी, राबिया खातून, कौसर जहां, प्रीति निरंजन, अंजना, प्रियंका मिश्र, गीता राजपूत, अंजना, लालचंद, कंचन कश्यप, कुमुदलता मिश्र, सुषमा कुमारी, ज्ञानती देवी, मीरा देवी, रीता कुमारी, रश्मि खोखर, प्रियंका कुमारी, प्रियंका पटेल, रूक्मिणी पटेल, रीना, संगीता, ¨बदू वर्मा, लीलावती देवी, शमीम फातिमा, नीलिमा वर्मा, उषा गौतम, गीता शर्मा, शशिकला, प्रियंका वर्मा, निमिषा सिंह, पुष्पलता, डा. हरितिमा, मालविका चौधरी, अंजू सिंह, चित्रंगदा पटेल, विश्वानंद पटेल, अंजना गुप्त, अशोक गुप्त, गिरिजा निवेश पटेल, रामप्रीत वर्मा आदि मौजूद रहे।

बच्चों में बांटे स्वेटर:बीईओ

महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक दो दिन में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर स्वेटर वितरण की योजना तैयार कर लें तथा बच्चों को उसका वितरण सुनिश्चित करें।

इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। यह बातें सदर बीआरसी में स्थित शिक्षक भवन में गुरुवार को प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए सदर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कही। कहा कि स्वेटर वितरण के लिए बीस हजार से एक लाख तक अनुमानित व्यय होने पर कोटेशन प्राप्त किया जाए तथा एक लाख या उससे अधिक अनुमानित व्यय पर टेंडर प्रक्रिया का उपयोग किया जाए। कोटेशन व टेंडर के लिए पर्याप्त प्रचार- प्रसार किया जाए। क्रय समिति विद्यालय की नामांकन व उपस्थिति पंजिका देखकर बच्चों की संख्या का निर्धारण कर बैठक पंजिका में अंकित करेगी। क्रय समिति द्वारा कोटेशन व टेंडर के समय एक नमूना भी लिया जाएगा।

प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय मिश्र ने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में प्राप्त स्वेटर का भौतिक परीक्षण कर उसे स्टाक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। एसएमसी की बैठक बुलाकर स्वेटर दिखाकर सभी सदस्यों का हस्ताक्षर भी लिया जाएगा। सह समन्वयक रेयाज अहमद खां ने कहा कि कक्षा एक व दो के बच्चों के लिए एस साइज, कक्षा तीन व चार के बच्चों के लिए एम साइज, कक्षा पांच व छह के बच्चों के लिए एल साइज तथा कक्षा सात व आठ के बच्चों के लिए एक्सएल साइज का स्वेटर क्रय करना होगा। सदर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, अमरनाथ तिवारी, सुरेंद्र उपाध्याय, अखिलेश पाठक, ब्रजेश्या पांडेय, शैलेष आदि मौजूद रहे।सदर बीआरसी में विरोध जताते शिक्षक ’ जागरण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।