महराजगंज : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
महराजगंज: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने गुरुवार को बीएसए को ज्ञापन देते हुए कहा कि विशिष्ट बीटीसी 2004 में नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना व सामान्य भविष्य निधि से आच्छादित करने की दिशा में कदम उठाया जाए। एसोसिएशन ने इसी माह से शिक्षकों के वेतन से सामान्य भविष्य निधि की कटौती करने की मांग की। ज्ञापन देने से पूर्व संगठन की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मत से विष्णु गुप्त को जिला महामंत्री, विनय मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव पटेल को संगठन मंत्री तथा विश्वानंद पटेल, विवेक जायसवाल व चित्रांगद पटेल को उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा. गिरींद्रनाथ मिश्र, महामंत्री गोपाल पासवान, कोषाध्यक्ष ब्रजेंद्र पटेल, राजकुमार प्रसाद, उत्तम ¨सह व विनय कुमार मिश्र मौजूद रहे।
पड़री में एक कार्यक्रम आयोजित कर होम्योपैथिक केजनक काउंट सीजर मैटी को याद किया गया। डा. एसएस पटेल ने कहा कि होम्योपैथी पद्वति ने रोग को जड़ से नाश करने में अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान डा. एमके शर्मा, डा. एसएन शर्मा, डा. एलबी प्रसाद, डा. जीडी वर्मा, डा. अवनीश विश्वकर्मा, डा. एनके त्रिपाठी, डा. लल्लन पटेल, डा. छोटेलाल, बेचू भाई पटेल, अनुराधा पटेल, चौधरी विजय ¨सह आदि मौजूद रहे।