अमेठी : रेलवे ट्रैक पर मिला नवोदय विद्यालय के छात्र का शव
अमेठी : गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली-प्रतापगढ़ रेलखंड पर रेलवे स्टेशन से महज पांच सौ मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र का शव पड़ा मिला। सुबह खेत की ओर गए एक युवक ने शव के पास पड़े मोबाइल से घटना की सूचना छात्र के परिजनों व स्थानीय लोगो को दी। सूचना मिलते ही डीएम, एएसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की तहरीर दी है।
सुलतानपुर जिले के कुड़वार थानाक्षेत्र अंतर्गत अवरहा धनपतगंज निवासी अजय सिंह का पुत्र अभय सिंह(17) गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 का छात्र था। रविवार की सुबह अभय का शव गौरीगंज रेलवे स्टेशन से पांच सौ मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर पाया गया। सुबह खेत की ओर गए एक युवक ने शव के पास पड़े मोबाइल से घटना की सूचना अभय के परिजनों व स्थानीय लोगों को दी। मृतक के पिता अजय सिंह लखनऊ से प्रकाशित एक अखबार (दैनिक जागरण नहीं) में पत्रकारिता करते हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसओ, सीओ गौरीगंज, एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां शव जीआरपी परिक्षेत्र में पाए जाने के चलते एसओ गौरीगंज ने मामले की सूचना जीआरपी प्रतापगढ़ को दी। सुबह दस बजे तक घटना स्थल पर जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों का तांता लग गया। जिलाधिकारी शकुंतला गौतम, अपर जिलाधिकारी ईश्वरचंद्र भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से बात कर शव का पोस्टमार्टम अमेठी जिले में ही कराने की बात कही। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की। शाम को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सिपुर्द कर दिया गया। मृतक के पिता ने मामले की तहरीर थाने पर दी है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है।
दो डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दो डाक्टरों का पैनल गठन कर पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम किया।
उठी सीबीआइ जांच की मांग
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह व पत्रकार संगठनों ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई। उन्होंने कहा मामला पूरी तरह से संदेहास्पद है। ऐसे में इसकी सीबीआइ जांच कराई जाए। जिसके बाद ही सच सामने आ सकेगा।