सहारनपुर : ठंड के प्रकोप के चलते बढ़ाया गया शीतकालीन अवकाश
हिन्दुस्तान टीम, सहारनपुर । सर्दी का सितम कम नहीं हो रहा है। छोटे स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाने के लिये जिलाधिकारी के आदेश पर बीएसए ने 13 जनवरी तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों का शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है। सर्दी लगातार बने रहने के कारण अब तक दो बार शीतकालीन अवकाश बढ़ाया जा चुका है। पारे में बढ़ोत्तरी होने पर अब सोमवार यानि 15 जनवरी को कक्षा आठ तक विद्यालय खुलेंगे।सर्दी अपने चरम पर है। सुबह से दोपहर तक कोहरा और दिनरात चलती शीत लहरों ने जन-जीवन अस्तव्यस्त किया हुआ है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बच्चों से लेकर बड़ो तक का सर्दी के कारण बुरा हाल है। छोटे स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाने के लिये जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार जिला स्थित एक से कक्षा आठ तक विद्यालयों का शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ाया है। बीएसए ने सभी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है। सर्दी का कहर कम न होने के कारण शीतकालीन अवकाश की अवधि को अब तक दो बार बढ़ाया जा चुका है। अधिक सर्दी को देखते हुए कई जिलों में कक्षा 12 तक का शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। सहारनपुर के माध्यमिक शिक्षकों ने भी कक्षा 12 तक शीतकालीन अवकाश की मांग की, लेकिन बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी और प्रयोगात्मक परीक्षाएं जारी होने के कारण कक्षा नौ से 12 तक का अवकाश घोषित नहीं किया गया।