चित्रकूट : उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनारनपुरवा शिवरामपुर को उच्चीकृत करके राजकीय हाईस्कूल का दर्जा तो दे दिया गया लेकिन उसके विस्तार में कुछ स्थानीय लोग अड़ंगा डाल रहे
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
चित्रकूट: उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनारनपुरवा शिवरामपुर को उच्चीकृत करके राजकीय हाईस्कूल का दर्जा तो दे दिया गया लेकिन उसके विस्तार में कुछ स्थानीय लोग अड़ंगा डाल रहे हैं। राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर अवगत कराया कि विद्यालय के बाहर चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। इस मामले में ग्राम प्रधान को भी जानकारी दी गई है कि स्थानीय लोग निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। यही नहीं वहां पर एक व्यक्ति ने गेट लगा लिया है। मना करने पर उस व्यक्ति ने कहा कि वहां से उसका ट्रैक्टर निकलता है। जबकि उस स्थान पर साइकिल स्टैंड के साथ साथ विद्यालय के बच्चे शौचालय के लिए जाते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। प्रधानाचार्य का साफ कहना है कि शिकायती पत्र ग्राम प्रधान को भी देने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने लेने से मना कर दिया।