संतकबीरनगर : संगठन मजबूत कर जिला सम्मेलन करेंगे शिक्षक
संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट के शिक्षकों का बैठक रविवार को गन्ना विकास उमावि खलीलाबाद में हुई। बैठक में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मानदेय पर विस्तार से चर्चा हुई।
बोर्ड परीक्षा संचालन के साथ संगठन मजबूत कर जिला सम्मेलन का निर्णय लिया गया।
संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष समयदेव पांडेय ने कहा कि बोर्ड परीक्षा 2018 बदले हुए परिवेश एवं परिस्थितियों में संपन्न होने जा रहा है। नकल
विहीन परीक्षा संगठन का भी लक्ष्य है। ¨कतु किसी भी दशा में वित्त विहीन विद्यालयों में भेदभाव नहीं
होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में 80 फीसद की भागीदारी निभाने के बाद भी प्रदेश
सरकार एक रुपये भी इन पर व्यय नहीं करती है। पांच सौ से 15 सौ मासिक वेतन पर व्यथित जीवन जीने को मजबूर है। सेवा नियमावली बनाने के नाम पर मानदेय की व्यवस्था लागू करने मे प्रदेश सरकार टाल मटोल कर रही है।
बैठक में संगठन मजबूती एवं शिक्षक व कर्मचारी के हित में आर पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। साथ ही 18 मार्च को जिला सम्मेलन की तिथि तय की गई।
बैठक में गोपालजी यादव, ओमप्रकाश मिश्र, कन्हैया लाल यादव, ऋषिकेश मिश्र, रजत कपूर राव, मोहम्मद तैय्यब, उमेश दत्त मिश्र, प्रमोद राय, विद्यानंद, रमेंद्र उपाध्याय, अनिल ¨सह, अशोक चौधरी, ब्रह्मदेव ¨सह, मलय कुमार पांडेय, त्रियुगी नाथ
पांडेय, इंद्रसेन राय, अजय मिश्र, नीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।