अमरोहा : परिषदीय स्कूलों में ठंड से घटी उपस्थिति, सर्दी के सितम का असर परिषदीय विद्यालयों के पाठ्यक्रम पर पड़ रहा
गजरौला : सर्दी के सितम का असर परिषदीय विद्यालयों के पाठ्यक्रम पर पड़ रहा है। ठंड के कारण नौनिहाल स्कूलों में नहीं पहुंच रहे हैं। पाठ्यक्रम भी पिछड़ रहा है।
कड़ाके की ठंड से स्कूलों में छात्र छात्राओं की संख्या घट गई है। परिषदीय स्कूलों में बहुत कम बच्चे पहुंच रहे हैं। शिक्षक-शिक्षिकाएं भी देर से ही आ रहे हैं। ठंड के कारण बीच में अवकाश कर दिया गया, लेकिन एक-दो दिन मौसम साफ रहने पर स्कूल खुलने शुरू हो गए, लेकिन भी ठंड से निजात नहीं है।
इसी कारण गुरुवार को पालिका कार्यालय के सामने स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कुल संख्या 94 में से 45 बच्चे ही पहुंचे। यहीं हालत नगर के प्राथमिक विद्यालय, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय की है। परिषदीय स्कूलों की पाठशालाएं भी पूरी तरह से सूनी रहीं।
खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को छात्र संख्या को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या नहीं घटने दी जाएगी।