इलाहाबाद : शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले को आवेदन आज से शुरू, फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी तबादले की सूची।
शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले को आवेदन आज से
अमर उजाला, इलाहाबाद
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में तैनात शिक्षक अंतरजनपदीय तबादले के लिए 16 जनवरी से आवेदन कर सकेेंगे। मंगलवार से ऑनलाइन तबादले की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। हालांकि सामान्य स्थितियों में अंतरजनपदीय तबादला उन्हीं शिक्षकों का होगा, जो किसी एक जनपद में पांच वर्ष या उससे अधिक समय से तैनात हैं। फरवरी के दूसरे हफ्ते तक तबादले की सूची जारी की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में तैनात शिक्षक काफी समय से अंतर जनपदीय तबादले की मांग कर रहे थे। अब उनकी मांग पूरी होने जा रही है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा के अनुसार तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी निर्धारित की गई है, सो शिक्षकों के पास आवेदन करने के लिए आठ दिन हैं। अंतर जनपदीय तबादले के लिए काउंसिलिंग का आयोजन 27 जनवरी को किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन 31 जनवरी तक कर लेना होगा। फरवरी के दूसरे सप्ताह में अंतर जनपदीय तबादले की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।