इलाहाबाद : यूपी बोर्ड के प्रवेश पत्र पर ही छपेगा टाइम टेबल
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की छह फरवरी से प्रस्तावित परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र पर ही टाइम टेबल छपा मिलेगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकृत 66 लाख से अधिक विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पिछले साल यह पहल की थी।
यूपी बोर्ड जो परीक्षा कार्यक्रम छपवाता है उसे मीडिया, अफसरों, परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को तो उपलब्ध कराता है लेकिन अधिकृत तरीके से छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने की व्यवस्था नहीं थी। इस समस्या को दूर करने के लिए बोर्ड अफसरों ने प्रवेश पत्र पर ही टाइम टेबल छपवाना शुरू किया है।
छात्र-छात्राओं तक टाइम टेबल पहुंचाने का एकमात्र जरिया प्रवेश पत्र ही था क्योंकि यही एक ऐसा दस्तावेज है जो सीधे विद्यार्थियों तक पहुंचता है। प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी की फोटो, माता-पिता का नाम, स्कूल का नाम, केन्द्र का नाम और विषय के कॉलम में ही परीक्षाओं की तिथि लिखी रहेगी। हाईस्कूल के छह पेपर और इंटर के पांच विषयों के 10 प्रश्नपत्र को प्रवेश पत्र पर छपवाया गया है।