लखनऊ : डीआईओएस की रिपोर्ट, ब्राइटलैंड कॉलेज स्कूल दोषी, मान्यता रद्द करने की सिफारिश, डीआईओएस ने अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को मान्यता रद्द करने की संतुति रिपोर्ट भेजी
- डीआईओएस की जांच रिपोर्ट में स्कूल की लापरवाही उजागर, कई अन्य अनियमितता भी मिलीं
- डीआईओएस ने अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा
परिषद को मान्यता रद्द करने की संतुति रिपोर्ट भेजी
लखनऊ। छात्र को चाकू मारने की घटना के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की है। इस संबंध में सोमवार को डीआईओएस ने अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को संतुति पत्र भेज दिया है। संतुति पत्र में घटना के अलावा अन्य अनियमितताओं का भी हवाला दिया गया है।
त्रिवेणीनगर स्थिति ब्राइटलैंड कॉलेज में सातवीं की छात्रा ने कक्षा एक के छात्र ऋतिक को चाकू मारकर घायल कर दिया था। घटना के बाद पुलिस, प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने दो सदस्यीय जांच कमेटी से मामले की जांच करवाई थी।
डीआईओएस ने बताया कि जांच टीम ने सोमवार को रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल प्रबंधन की लापरवाही व सुरक्षा में हुई चूक की वजह से इतनी बड़ी हुई। वहीं प्रबंधन एक दिन घटना को छिपाए रहा। जांच रिपोर्ट में स्कूल प्रबंधन दोषी है। इसलिए परिषद को पत्र लिखकर कॉलेज की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है।
*नियमों को ताक पर रखकर चल रहीं कक्षाएं*
जांच रिपोर्ट के मुताबिक नियम विरुद्ध कक्षाएं कॉलेज में संचालित हो रही हैं। यूपी बोर्ड की मान्यता के साथ कॉलेज प्रबंधन सर्टिफिकेट कोर्स भी चला रहा है, जो अवैध है। वहीं शिक्षण कक्ष व प्रयोगशालाएं भी मानक पर खरे नहीं मिले। पत्र में इन सभी अनयमितताओं का जिक्र किया है।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच रिपोर्ट में ब्राइटलैंड कॉलेज प्रबंधन दोषी पाया गया है। इसलिए मान्यता रद्द करने की संतुति की गई है।
डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस