फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों में मनाया जाएगा स्वास्थ्य जागरूकता पखवारा
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पढ़ाई लिखाई के साथ दोपहर में गर्मागर्म भोजन का स्वाद चखने वाले नौनिहालों को शिक्षा के मंदिर से जागरूकतापरक ज्ञान भी मिलेगा। एक पखवारे तक मनाए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को शासन की मंशा में खरा उतरने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। स्वस्थ शरीर-स्वस्थ दिमाग विषय पखवारे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग के 1903 प्राथमिक एवं 747 उच्च प्राथमिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निर्देश पर विशेष पखवारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 15 से 30 जनवरी तक मनाए जाने वाले स्वस्थ शरीर-स्वस्थ दिमाग पखवारे के तहत मां समूह की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उनके विचार संकलित किए जाएंगे। अध्यापकों द्वारा भोजन की गुणवत्ता, व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरण स्वच्छता पर चर्चा की जाएगी। प्रबंध समिति के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को विद्यालय में आमंत्रित करते हुए साफ सफाई के बारे में जानकारी दिलाई जाएगी। विद्यालय में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की रैली निकालकर जागरूकता फैलाया जाएगा। विद्यालय में खेलकूद, वाद विवाद, चित्रकला, पोस्टर मे¨कग, लोकगीत, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा विद्यालय की साफ सफाई, पोषण फिल्म को दिखाया जाना शामिल है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि पखवाड़ा मनाए जाने के पीछे बच्चों को जागरूक करना है। जिससे कि वह खुद के साथ परिवार को भी स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों का लाभ दे सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों को प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए हैं। वह खुद भी इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।