मिर्जापुर : बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने स्वेटर वितरण किया और कहा कि शासनादेश के तहत सभी परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर का वितरण किया जाएगा।
जासं, मीरजापुर : नगर के लालडिग्गी स्थित रानी कर्णावती पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों में स्वेटर का वितरण किया गया। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने स्वेटर वितरण किया और कहा कि शासनादेश के तहत सभी परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर का वितरण किया जाएगा। प्रदेश सरकार परिषदीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को माडल शिक्षा पर जोर दे रही है। इसलिए यह सब कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
उन्होंने शिक्षकों सेकहा कि अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें। शिक्षा से ही समाज का विकास होगा। आज के बच्चे कल के देश के कर्णधार हैं। उनका भविष्य संवारने में कोई कसर न छोड़ा जाए। सरकार शिक्षा पर लाखों रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास खंड स्तर पर आधा दर्जन स्कूलों को माडल बनाया जाएगा। एमडीएम की भी जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जो शिक्षक गायब मिलेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्कूलों में सफाई पर जोर दिया। कहा बच्चों से स्कूल का काम न लिया जाए। इस अवसर पर भाजपा के संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव, रविशंकर साहू, जगदंबा चौधरी, अभिषेक ¨सह, जैनेंद्र ¨सह, शिवानी ¨सह थे। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन मधुरिमा तिवारी ने किया।