अमेठी : नवीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन पर ध्वजा रोहण कराने का आदेश पूरा नहीं हो सकेगा
अमेठी : नवीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन पर ध्वजा रोहण कराने का आदेश पूरा नहीं हो सकेगा। आधा दर्जन से अधिक केंद्रों को निर्माण पूरा नहीं कराया जा सका है। जबकि सभी ग्राम पंचायतों को पूरा धन भेजा जा चुका है।
आंगनबाड़ी केंद्र विहीन लगभग दो दर्जन ग्राम पंचायतों में केंद्र भवन निर्माण के लिए धन जारी किया गया था। साथ ही 26 जनवरी को इन केंद्रों पर ध्वजा रोहण कराने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया था, परंतु आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों द्वारा एक लाख छह हजार रुपये की धनराशि कार्यदाई संस्था को देना था। पैसा न देने के कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया जा सका है। जबकि इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने नाराजगी जताते हुए दो दिन के भीतर कार्यदाई संस्था को धन उपलब्ध कराने का आदेश संबंधित खंड विकास अधिकारियों को दिया था। धन मिलने के बाद भी कम समय होने के कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया जा सका है। जिसके चलते भवनों पर ध्वजा रोहण कराने का मंसूबा पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है। जबकि परियोजना निदेशक विद्या नाथ शुक्ल ने संबंधित ब्लाक प्रमुखों के साथ बैठक कर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण पूरा कराने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहाकि समय से निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए कार्य दाई संस्था को आदेश दिया गया है।