देवरिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार के फर्जी हस्ताक्षर से अवकाश का आदेश पत्र वायरल होने का मामला सामने आया
देवरिया: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार के फर्जी हस्ताक्षर से अवकाश का आदेश पत्र वायरल होने का मामला सामने आया है। बीएसए ने इस मामले में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को वाट्सएप ग्रुप का पता लगाने को कहा है। बीएसए ने कहा कि फर्जी हस्ताक्षर का आदेश पत्र वायरल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पता कराया जा रहा है कि यह पत्र किसने जारी किया है।
कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन बेहाल है, वहीं जिला प्रशासन की तरफ से बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश समय-समय पर जारी हुआ। डीएम सुजीत कुमार ने बुधवार को छुट्टी के संबंध में कोई आदेश नहीं दिया। इसी बीच किसी शरारती तत्व ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार के फर्जी हस्ताक्षर से स्कूलों के बंद होने का आदेश वाट्स एप ग्रुप पर वायरल कर दिया, जिसको लेकर शिक्षकों में स्कूलों के बंद होने को लेकर पूरे दिन उहापोह की स्थिति बनी रही। वहीं फर्जी हस्ताक्षर से आदेश पत्र जारी होने के संबंध में बीएसए को जब जानकारी हुई तो वह अवाक रह गए। उन्होंने बताया कि किसी ने फर्जी आदेश पत्र जारी किया है। इसकी जांच कराई जाएगी।
--------------
पांच तक रहेगा आठवीं तक के बच्चों का अवकाश
देवरिया: जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने ठंड व शीतलहर को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। उन्होंने शिक्षकों को विद्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों व प्रधानाचार्यों सख्त निर्देश दिया है।