महराजगंज : शिक्षकों ने सदर प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने गुरुवार को सदर बीआरसी परिसर में स्वेटर वितरण कार्य का विरोध जताया
महराजगंज: सदर प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने गुरुवार को सदर बीआरसी परिसर में स्वेटर वितरण कार्य का विरोध जताया। शिक्षकों ने कहा कि दो सौ रुपये में स्वेटर बांटने का जो आदेश दिया गया है वह अव्यवहारिक है। शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
शिक्षकों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर मानक से कम मूल्य में बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी देकर शासन व विभाग ने शिक्षकों के समक्ष समस्या खड़ी कर दी है। जब प्रदेश स्तर पर 250 रुपये में स्वेटर वितरण का टेंडर पास नहीं किया जा सका तो शिक्षक 200 रुपये में स्वेटर वितरण कैसे करेगा, यह सोचनीय पहलू है। 200 रुपये में गुणवत्तापरक स्वेटर बांट पाना संभव नहीं दिख रहा है, ऐसे में संघ की मांग है कि शिक्षकों को स्वेटर वितरण कार्य से अलग किया जाए। विरोध जताने वाले शिक्षकों में अध्यक्ष बैजनाथ ¨सह, ब्रजेश पांडेय, ईश्वरचंद, रामबेलास मिश्र, सतीश कुमार, अखिलेश कुमार पाठक, किरन त्रिपाठी, शांति देवी, राबिया खातून, कौसर जहां, प्रीति निरंजन, अंजना, प्रियंका मिश्रा, गीता राजपूत, अंजना, लालचंद, कंचन कश्यप, कुमुदलता मिश्रा, सुषमा कुमारी, ज्ञानती देवी, मीरा देवी, रीता कुमारी, रश्मि खोखर, प्रियंका कुमारी, प्रियंका पटेल, रूक्मिणी पटेल, रीना, संगीता, ¨बदू वर्मा, लीलावती देवी, शमीम फातिमा, नीलिमा वर्मा, उषा गौतम, गीता शर्मा, शशिकला, प्रियंका वर्मा, निमिषा ¨सह, पुष्पलता, डा. हरितिमा, मालविका चौधरी, अंजू ¨सह, चित्रांगदा पटेल, विश्वानंद पटेल, अंजना गुप्त, अशोक गुप्त, गिरिजा निवेश पटेल, रामप्रीत वर्मा आदि मौजूद रहे।