लखनऊ : फर्जी नियुक्ति कर वेतन लेने का आरोप, शिक्षक संगठन ने लगाए आरोप, मुख्यमंत्री तक कार्रवाई की मांग
लखनऊ। शहर के एडेड स्कूलों में गरीब बच्चों की पढ़ाई के नाम पर बड़ा खेल किए जाने का प्रकरण सामने आया है। घर बैठे शिक्षकों की फर्जी उपस्थिति दर्ज कराकर उनके वेतन जारी किए जा रहे हैं। इसका खुलासा खुद माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने किया है। संगठन ने सहायता प्राप्त स्कूलों में फर्जी नियुक्तियां और फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने के आरोप लगाए हैं। संगठन की ओर से बुधवार को प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया।
शिक्षक संघ के प्रादेशीय संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि शहर के तमाम स्कूल ऐसे हैं जहां पर फर्जी शिक्षकों की उपस्थिति दिखाकर हर महीने लाखों रुपयों का घोटाला किया जा रहा है। इसलिए इसके खिलाफ शिक्षक संघ आंदोलन करने जा रहा है। संगठन ने कालीचरण इंटर कॉलेज, गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं खुनखुन जी गर्ल्स इंटर कॉलेज में जांच की मांग की है।
नियमों को किनारे कर अपनों को बांटी नौकरी : संगठन की ओर से सहायता प्राप्त स्कूलों की संबद्ध प्राइमरी कक्षाओं में छात्रों की वास्तविक संख्या छिपकर नियम विरुद्ध नियुक्तियां की गई हैं। नियुक्तियों में अपनों को नौकरियां बांटने के लिए नियमों को भी गिराने कर दिया गया। साथ ही,संगठन का प्रतिनिधि मंडल उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मिलकर इस पूरे मामले की जांच करने के लिए गुहार लगाएगा। संगठन 16 जनवरी को शिक्षा भवन में संयुक्त माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जांच की मांग की जाएगी। संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वार्ता में जिला मंत्री डॉ.आरके त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र समेत अन्य भी शामिल रहे