भदोही : माडल व व प्रश्नोत्तरी में नौनिहालों ने दिखाई प्रतिभा
ज्ञानपुर (भदोही) : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिला विज्ञान क्लब भदोही के तत्वावधान में बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र घोसिया में आयोजित नव प्रवर्तन जागरूकता एवं प्रदर्शनी में नौनिहालों ने विज्ञान माडलों व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जरिए अपनी प्रतिभा का जीवंत प्रदर्शन किया। अतिथियों ने उनका उत्साह बढ़ाया तो उनके दैनिक जीवन में विज्ञान के प्रयोगों के समावेश पर जोर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डा. कमाल अहमद सिद्दीकी व डा. रश्मि ¨सह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। डा. सिद्दीकी ने बच्चों के दैनिक जीवन में विज्ञान के प्रयोग एवं उसके द्वारा प्राप्त लाभ व उपयोगिता के आधार पर नियमित रूप से कक्षा-कक्ष व वाह्य वातावरण को समायोजित करने पर जोर दिया। डा. रश्मि ने बच्चों को विज्ञान को अपने व्यवहार में उतारने के प्रति प्रेरित करने पर बल दिया तो जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डायट प्रवक्ता डा. राजेश पांडेय ने नव प्रवर्तन द्वारा मानव जीवन में नवीन गतिविधियों के प्रयोग की बात कही। कार्यक्रम सह समन्वयक डा. मानिकचंद पाल ने जुगाड़ टेक्नोलाजी पर प्रकाश डाला। बच्चों को कबाड़ के जरिए तैयार शिक्षण अधिगम सामग्री की बारीकियों को समझाया। इसी तरह संतोष कुमार ¨सह, ज्योति वर्मा, डा. विकेश चौबे आदि ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी एवं विज्ञान के सवालों का जवाब देने का मूल्यांकन कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय डभका को प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालानगर को द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधो¨सह घोसिया को तृतीय स्थान दिया गया। इस मौके पर रत्नेश पांडेय, विनय शंकर पांडेय, नवीन श्रीवास्तव, रुकैया बानों, धर्मराज आदि थे ।
दिखाया विज्ञान का चमत्कार
- उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के निर्देशन में ब्लाक संसाधन केंद्र घोसिया में आयोजित विज्ञान के चमत्कार विषयक कार्यक्रम में बच्चों को विज्ञान के चमत्कारिक प्रयोग कर दिखाए गए। बच्चों ने पूरी तल्लीनता के साथ जहां प्रदर्शन का अवलोकन किया तो सवाल-जवाब कर अपनी उत्सुकता भी समाप्त की।कानरा महाविद्यालय के एसोसिएट प्रो.डा. कमाल अहमद सिद्दीकी ने जहां पानी में आग लगाना, झूठे हकीमों द्वारा खून को काला बनाकर बीमारी बताने के चमत्कार का प्रदर्शन किया तो मानिकचंद पाल ने खौलते तेल में हाथ डालने, जलती आग को मुंह में रखने, समर बहादुर ने नारियल से फूल निकालने का प्रदर्शन कर बच्चों को अचंभित करने के साथ उनकी बारीकियों को समझाया। शिवसागर, विनोद कुमार, जयशंकर मौर्य, दिलीप ¨सह आदि थे।