सम्भल : स्कूलों का विकास करेगी 'विकास योजना' जिसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंध समिति को सौंपी जाएगी।
चन्दौसी : अब स्कूलों का विकास करने के लिए 'विकास योजना' तैयार की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंध समिति को सौंपी जाएगी। स्कूल में पढ़ाई की गुणत्ता में सुधार लाने, बच्चों को मानक के अनुसार मिड-डे-मील मुहैया कराने, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से बच्चों को लाभांवित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। इसके लिए शासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं लेकिन इसे अप्रैल माह से शुरू होने वाले शिक्षा सत्र से लागू किया जाएगा।
बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए कई लाभकारी योजनाएं संचालित हैं। परषदीय विद्यालयों में पढ़ाई के लिए बच्चों को निश्शुल्क किताबें वितरित कराई जाती हैं, खाने के लिए खाना भी मिलता है। इसके अलावा पहनने के लिए ड्रेस भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इस बार जूते-मोजे भी वितरित किए गए हैं लेकिन इतना खर्च करने के बावजूद भी स्कूलों की छात्र संख्या घट रही है, जिसे कहीं न कहीं लापरवाही की वजह माना जा रहा है। इन सब योजनाओं का लाभ अब 'विकास योजना' के जरिए बच्चों को मिलेगा। स्कूल में ड्रेस वितरण से लेकर मानक के अनुसार मिड-डे-मील बनवाने तक के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंध समिति की है। प्रबंध समिति बैठक करके कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान करेगी। सम्भल जनपद में 476 जूनियर व 1046 प्राइमरी विद्यालय हैं। सभी में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन है। ये समिति स्कूल का प्लान तैयार करेगी। उसी प्लान के आधार पर बच्चों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। प्रबंध समिति स्कूल की शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर भी हस्तक्षेप करेगी। कार्य योजना बनाने के बाद बीएसए व जिलाधिकारी भी उसे स्वीकृति देंगे। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. सत्यनारायण ने बताया कि अप्रैल माह से शुरू होने वाले शिक्षासत्र से विकास योजना पर काम किया जाएगा।