सिद्धार्थनगर : मिड डे मिल बनाते समय गैस सिलेंडर से लगी आग
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
सिद्धार्थनगर : विकास खंड मिठवल के प्राथमिक विद्यालय सिसवा में बुधवार दोपहर मध्यान्ह भोजन बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी से स्कूल में अफरा तफरी मच गई। पथरा पुलिस की सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने एक घंटे के प्रयास से आग पर काबू पा किसी हादसे को होने से बचा लिया। तब स्कूल के बच्चे, अध्यापक व ग्रामीण राहत की सांस ले सके।
थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिसवा में रसोइया रानी व विनीता द्वारा मिड डे मिल बनाया जा रहा था। इसी बीच गैस सिलेंडर अचानक धू-धू कर जलने लगा। रसोइया चिल्लाते हुए अंदर से बाहर निकल भागी। यह सुन बच्चों व अध्यापकों में भी अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण भी पूरी तरह दहशत में आ गए। स्कूल की शिक्षा मित्र उमा मिश्रा ने इसकी सूचना मुकामी पुलिस सहित प्रधानाध्यापक को दिया। सूचना पर पहुंचे प्रधानाध्यापक अरुण कुमार व अग्नि शमन दल ने सिलेंडर को बुझाकर आग पर काबू पाया। लोगों की मानें तो बुधवार को ही प्रथम दिन गैस सिलेंडर से खाना बनाने का कार्य शुरू किया गया था। इससे पूर्व लकड़ी से ही मध्यान्ह भोजन बनाया जाता रहा।