फर्रूखाबाद : परीक्षा केंद्र पर प्रबंधक मिले तो एफआइआर
फर्रुखाबाद : छह फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा व्यवस्थाओं की मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने समीक्षा की। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए कि विद्यालय प्रबंधक व उनके परिवारीजन किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र पर मौजूद नहीं रहने चाहिए। यदि प्रबंधक मौजूद पाए गए तो तत्काल एफआइआर करायी जाए।
डीआईओएस कार्यालय के सभागार में बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने कहा कि छात्राओं की तलाशी महिला शिक्षकों द्वारा ही ली जाएगी। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही इतनी सघन तलाशी हो कि एक भी पर्ची केंद्र के अंदर नहीं जा सके। यदि किसी शिक्षक ने पाल्य होने के बावजूद परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी लगवा ली तो उसे ड्यूटी से हटा दिया जाए। जांच के दौरान पाल्य वाले केंद्र पर ड्यूटी देते शिक्षक पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा शुरू होने से पहले और परीक्षा समाप्त होने तक की सभी गतिविधि सीसी कैमरे की सीडी में अपलोड की जाएगी ।