देवरिया : बच्चे देश व समाज की अमूल्य निधि: बीएसए
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
देवरिया : बच्चे देश व समाज की वह अमूल्य निधि है, जिनके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए परिवार व समाज की होती है। आज इस ठंड में शिक्षा ग्रहण कर रही अपनी बच्चियों को मैं देश व समाज के उच्च शिखर व पद पर देखना चाहता हूं। आवासीय विद्यालय खोलने के पीछे सरकार की मंशा बालिकाओं को हर सुविधा उपलब्ध कराकर शिक्षा ग्रहण करने का बेहतर माहौल प्रदान करना है।
यह बातें जिला बेसिक शिक्षाधिकारी उपेंद्र कुमार ने कही। वह रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मिश्रौलिया बैतालपुर में विद्यालय की बालिकाओं को स्वेटर वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही सौ बालिकाओं के बीच भीषण ठंड को देखते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले गोरखपुर के समाजसेवी रामसेवक तुलस्यान व राजेश तुलस्यान के सहयोग से छात्राओं को स्वेटर प्रदान किया। इसके लिए ये बधाई के पात्र हैं।
सहायक ब्लाक समन्वयक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि कड़ाके की ठंड में यहां कि बालिकाओं को स्वेटर प्रदान करने वाले तुलस्यान परिवार के लोगों की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। समाज में ऐसे लोगों की जरूरत है, जो जरूरतमंदों की मदद मे आगे आए। समाजसेवी राजेश तुलस्यान ने कहा कि मेरे पिता व परिवार के सदस्यों ने कहा कि यहां कि बच्चियों को गर्म कपड़ा दिया जाय। मैं यहां के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का विशेष रूप से आभारी हूं, जिन्होंने यह पुनीत कार्य करने का मौका प्रदान किया। लेखाधिकारी कामेश्वर कुमार ने कहा कि यहां कि बच्चियों के बीच अपने आप को पाकर मैं अभिभूत हूं और मैं चाहता हूं कि यहां कि बच्चियां मन लगाकर शिक्षा ग्रहण कर एक निश्चित मुकाम हासिल करें। इस मौके पर विद्यालय की वार्डन मंजू राय, अशोक ¨सह समाजसेवी संजय ¨सह, रामसेवक तुलस्यान, राजेश तुलस्यान, विनोद तुलस्यान, आशीष, आयुष, विमला, कुसुम देवी मौजूद रही।