महराजगंज : बा की बेटिया के व्यक्तित्व विकास की होगी पहल, बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली बेटियों में अनुशासन व व्यक्तित्व के विकास की पहल की
महराजगंज:बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली बेटियों में अनुशासन व व्यक्तित्व के विकास की पहल की है। बेटियों में अभी तक सिर्फ शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल होती रही है। यह पहला मौका है जब उनको शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास विभागीय जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है। पहल के क्रम में सभी कस्तूरबा विद्यालय में तीन चरण में स्काउट-गाइड शिविर आयोजित होंगे। जिले में लंबे समय से संचालित कस्तूरबा विद्यालयों के लिए यह साल खास है। इसे शासन की पहल कहें या फिर जिम्मेदारों का जागरूक होना, मगर इस बार उनके विकास के दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे हैं। एक तरफ जहां जिले स्तर पर पहली बार खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें खेल से जोड़ने की पहल की गई है वहीं दूसरी तरफ जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में स्काउट- गाइड शिविर आयोजित करने की रूपरेखा तय कर बेटियों में अनुशासन व उनके व्यक्तित्व को बढ़ाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। विभाग ने जिले के समस्त 13 कस्तूरबा विद्यालयों में तीन-तीन दिन शिविर चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए जिम्मेदारी भी प्रदान कर दी गई है।
---------------------
तीन चरणों में आयोजित होगा शिविर
बेसिक शिक्षा विभाग ने शिविर को तीन चरणों में संचालित करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में सदर, मिठौरा, निचलौल, वनग्राम व सिसवा में शिविर आयोजित होंगे। दूसरे चरण में घुघली, परतावल, पनियरा व फरेंदा तथा तीसरे चरण में धानी, बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर व नौतनवा में शिविर का आयोजन होगा।
--------
शिविर के संचालन के लिए इन्हें मिली है जिम्मेदारी
स्काउट-गाइड शिविर के सफल संचालन के लिए पहले चरण के लिए मौसम, उमेश कुमार गुप्त, शशांक कुमार, ¨सधु कन्नौजिया, रामनरायन, अटल ¨सह, संजय भारती व सोनू नायक तथा ओंकार चौधरी व दुर्गेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। दूसरे चरण के लिए रामनरायन, शशांक कुमार,संजय भारती, वरेश कुमार, सोनू नायक, ओंकार चौधरी, पूनम पासवान, बलराम, उमेश गुप्त व श्रीचंद को नामित किया गया है। तीसरे चरण में उमेशचंद, दुर्गेश कुमार, शशांक कुमार, अटल ¨सह, संजय भारती, रामअशीष, ओंकार चौधरी व आनंद मणि त्रिपाठी शिविर को संचालित कराने में योगदान देंगे।
------------
व्यक्तित्व विकास का माध्यम है स्काउट-गाइड बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि स्काउट-गाइड व्यक्तित्व विकास का माध्यम है। शिविर से छात्राओं की प्रतिभा व कौशल निखर कर सामने आएगा।