महराजगंज : दो दिन में वितरित कराएं विद्यार्थियों को जूता-मोजा व स्वेटर, बीएसए ने कार्य में रूचि न लेने वाले ब्लाक संसाधन केंद्र मिठौरा, सिसवा व घुघली के कंप्यूटर आपरेटर को सेवा समाप्ति की नोटिस दी
महराजगंज: खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो दिन के अंदर जूता-मोजा व स्वेटर का वितरण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विद्यालयों का नियमित निरीक्षण किया जाए व उसकी आख्या बेसिक शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। यह निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में दिया। 2017-18 में स्वीकृत अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, शौचालय आदि का निर्माण विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से आरंभ कराने के पश्चात उसकी सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
जिन विद्यालयों में मरम्मत का कार्य स्वीकृत है उन विद्यालयों में मरम्मत से पूर्व फोटोग्राफी करा लें तथा मरम्मत के उपरांत बीईओ सह समन्वयक की उपस्थिति में फोटोग्राफी कराएं। सिसवां व घुघली के बीईओ को यूनिफार्म मद के प्रथम किश्त की धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र तत्काल कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डैशबोर्ड कार्यक्रम के अंतर्गत डाटा इंट्री का कार्य तथा पीएफएमएस की सूचना निर्धारित प्रारूप पर 23 जनवरी तक उपलब्ध कराने को कहा गया है। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, श्यामसुंदर पटेल, धर्मेंद्र पाल, हेमवंत कुमार, संतोष शुक्ला, तारकेश्वर पांडेय, सह समन्वयक रेयाज अहमद, रामचरन आदि मौजूद रहे ।
बीएसए ने कार्य में रूचि न लेने वाले ब्लाक संसाधन केंद्र मिठौरा, सिसवा व घुघली के कंप्यूटर आपरेटर को सेवा समाप्ति की नोटिस दी गई है। अन्य बीआरसी पर कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर को समय से कार्य पूरा न करने वेतन बाधित करने की चेतावनी दी गई।