महराजगंज : ड्रेस से आती है समाजिकता की भावना
कोल्हुई, महराजगंज: दारूल उलुम फैजे मोहम्मदी हथियागढ मदरसे में रविवार को 336 छात्र छात्राओं में ड्रेस का वितरण किया गया। ड्रेस पाकर बच्चे प्रसन्न दिखाई दिए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रबंधक मौलाना कारी मोहम्मद तैयब कासीमी ने कहा कि शासन द्वारा मदरसों व विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को निश्शुल्क किताब, बैग, ड्रेस, स्वेटर, मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है। जिससे धनाभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। बच्चों में ड्रेस वितरण से उनमें एकरूपता व समानता की भावना विकसित होती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहम्मद मोहीयूद्दीन कासीमी नदवी, रसीद नदवी, मास्टर उमर खान, जावेद अहमद,कौशल जायसवाल, मुफ्ती एहसानुलहक, मौलाना वजहुल कमर, मौलाना इंतखाफ, फैज अहमद, हृदयानंद कुशवाहा, राम मिलन यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।