बागपत : दो सौ रुपये में बाजार में नहीं मिलता स्वेटर, शासन की ओर से बच्चों को परिषदीय स्कूलों में स्वेटर बांटने के लिए दो सौ रुपये प्रति स्वेटर का बजट पास किया गया
खेकड़ा: शासन की ओर से बच्चों को परिषदीय स्कूलों में स्वेटर बांटने के लिए दो सौ रुपये प्रति स्वेटर का बजट पास किया गया है। प्रधानाचार्यो का कहना है कि बाजार में इतनी कीमत में कोई स्वेटर उपलब्ध नहीं है।
शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालय के बच्चों को निश्शुल्क स्वेटर वितरण किए जा रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि योजना की जानकारी मिलने पर विद्यार्थियों के साथ परिजन भी स्वेटर वितरण न होने के बारे में सवाल- जवाब करते हैं। ऐसे में उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है। वहीं बीईओ राजलक्ष्मी पांडेय ने उनकी परेशानी से उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। बैठक में विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों प्रधानाचार्य व प्रतिनिधि शिक्षक मौजूद रहे।