बहराइच : मनमर्जी से ड्यूटी से नदारद नहीं हो सकेंगे कक्ष निरीक्षक
बहराइच। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की उल्टी गिनती चल रही है। इस बार परीक्षा में 2800 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगेगी, लेकिन यह कक्ष निरीक्षक मनमाने तरीके से अवकाश नहीं ले सकेंगे। बीमारी का बहाना करने पर सीएमओ की अगुवाई में मेडिकल बोर्ड उनका परीक्षण करेेगा, फिर छुट्टी मिल सकेगी। गैर हाजिर होने पर निलंबन की भी कार्रवाई से शिक्षकों को गुजरना पड़ सकता है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू होंगी। इसमें महज आठ दिन बचे हैं। विभागीय अधिकारी तैयारियों का दावा कर रहे हैं। लेकिन इस बार परीक्षा पहले जैसी नहीं होगी। अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र देने पर शिक्षकों को मेडिकल बोर्ड से गुजरना पड़ेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि 92 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। इन केंद्रों पर ड्यूटी के लिए 2800 कक्ष निरीक्षकों की आवश्यकता होगी। इनमें अधिकांश शिक्षक माध्यमिक विद्यालयों के लगाए जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षकों की डिमांड की जाएगी। इसका ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमूमन परीक्षा के दौरान शिक्षक ड्यूटी कटवाकर छुट्टी मनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस बार ड्यूटी कटवाना आसान नहीं होगा। अवकाश का प्रार्थना पत्र देने पर संबंधित शिक्षक को मेडिकल बोर्ड से गुजरना होगा। यह मेडिकल चिकित्साधिकारी की अगुवाई में गठित होगा, जिसमें सीएमओ के अलावा चार अन्य चिकित्सक होंगे।
संवेदनशील 14 परीक्षा केंद्रों पर तैनात होंगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट
जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान पारदर्शितापूर्ण परीक्षा के लिए जिले के सभी 14 संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिले के 92 परीक्षा केंद्रों को 16 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा सभी उपजिलाधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।
आज मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि इस बार जिले की परीक्षा में 77107 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं। तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं। प्रवेश पत्रों के वितरण की कवायद चल रही है। इन व्यवस्थाओं की समीक्षा मंगलवार को शाम 6:30 बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांफ्रेंसिंग द्वारा करेंगे। जिसमें विभाग की ओर से उनके अलावा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहेंगे।