सीतापुर : कार्यशाला में संकुल प्रभारियों को बताया गया कि स्वेटर वितरण में विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका और क्रय करने की प्रक्रिया का पालन किया जाए।
सीतापुर : ब्लॉक संसाधन केंद्र में संकुल प्रभारियों की समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार ने छात्रों को गुणवत्तायुक्त स्वेटर वितरण से संबंधित अभिलेखीकरण की जानकारी दी। कार्यशाला में संकुल प्रभारियों को बताया गया कि स्वेटर वितरण में विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका और क्रय करने की प्रक्रिया का पालन किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एक लाख रुपये तक के व्यय होने पर कोटेशन प्रक्रिया तथा उससे अधिक व्यय होने पर टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से पारदर्शी व्यवस्था से क्रय करने की व्यवस्था की जाए। स्वेटर का रंग निर्देशों के अनुरूप होगा। प्रति स्वेटर मूल्य दो सौ रुपये निर्धारित किया गया है। विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर पात्र छात्रों की संख्या और साइज का निर्धारण किया जाए। क्रय समिति द्वारा क्रय आदेश के समय एक नमूना भी लिया जाए। स्वेटर प्राप्ति के समय उसका भौतिक परीक्षण किया जाएगा। स्टाक रजिस्टर में दर्ज कर एसएमसी की बैठक बुलाकर स्वेटर दिखाकर सभी सदस्यों के हस्ताक्षर कराएं जाएं।