फैजाबाद : स्वेटर वितरण की नई नीति पर शिक्षकों में उबाल
फैजाबाद: शहर के एक निजी होटल में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ.संजय ¨सह ने की। बैठक में एक स्वर से सरकार के स्वेटर वितरण के नए आदेश पर संघ के पदाधिकारियों ने विरोध जताया। संजय ने कहा कि सरकार की ओर से दो सौ रुपये में पूरी बांह का स्वेटर बांटने का निर्दश दिया है, जो व्यावहारिक नहीं है। कहा कि पहले सरकार ने जो योजना बनाई थी, उमसें वह नाकाम रही। इसके अंतर्गत 350 रुपये की दर या इससे कम पर स्वेटर की खरीदारी की जानी थी। अब जब कोई भी फर्म सप्लाई करने को तैयार नहीं हुई तो इसका भार शिक्षकों के सिर थोप दिया गया। उन्होंने कहा कि दो सौ रुपये में स्वेटर की खरीदारी का जिम्मा प्रबंध समिति के माध्यम से शिक्षकों को दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी कि खराब गुणवत्ता पर शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई होगी। जिला मंत्री प्रेम वर्मा ने कहा कि सरकार का यह आदेश सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैये को दर्शाता है। कहा कि सरकार यदि इस आदेश पर पुनर्विचार नहीं करती तो एक स्वर में विरोध किया जाएगा। बैठक में कोषाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, रामकुमार वर्मा, मनोज यादव, अमिताभ ¨सह, मंजेश मौर्या सहित अन्य मौजूद रहे।