देवरिया : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला
देवरिया: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ¨सह की अगुवाई में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला। शिक्षकों ने लेखा विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई की मांग की।
जिसमें मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2017-18 के आयकर की कटौती जनवरी के वेतन भुगतान के बाद फरवरी के वेतन से करने की मांग की। इस संबंध में 25 जनवरी तक प्रेषित करने का निर्देश पूर्व में जारी किया गया था। जिससे शिक्षकों को बीमा पालिसी दो माह पूर्व जमा करने, ट्यूशन फीस निर्धारित तिथि से पहले जमा करने, धनाभाव के कारण एनएससी खरीदने व अन्य आर्थिक कठिनाइयां आ रही हैं। इन समस्याओं के व्यवहारिक समाधान के लिए आयकर गणना प्रपत्र 10 फरवरी तक कार्यालय से प्राप्त कर आयकर कटौती फरवरी के वेतन से किया जाए, ताकि होली के पहले फरवरी के वेतन का भी भुगतान कराया जा सके। वित्त एवं लेखाधिकारी ने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनवरी का वेरियेशन, आयकर के अतिरिक्त आवश्यक संशोधन सहित तत्काल प्रस्तुत करते हुए आयकर गणना प्रपत्र को 10 फरवरी तक उनके कार्यालय में प्राप्त कराएं। इस मौके पर जयप्रकाश मणि, डा. सत्यप्रकाश ¨सह, आनंद प्रकाश यादव, नित्यानंद यादव, ऋषिकेश जायसवाल, निर्भय राय, रमेश प्रताप यादव, अमलेश ¨सह, सुशील ¨सह, संजय मिश्र, आगरेनाथ तिवारी, संजय कुमार ¨सह, आलोक कुमार ¨सह, बैजनाथ पति त्रिपाठी, अतहर अली आदि मौजूद रहे।