गोण्डा : छुट्टियों का मोह छोड़ वितरित करें स्वेटर, एक सप्ताह में स्वेटर बांटने के लिए प्रेरित किया गया
गोंडा : ब्लॉक संसाधन केंद्र झंझरी पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों बैठक बुलाई। जिसमें छात्रों को स्वेटर वितरित करने की रणनीति बनाई गयी। एक सप्ताह में स्वेटर बांटने के लिए प्रेरित किया गया।
बीईओ ममता ¨सह ने कहा कि ठंड अपने चरम पर है। छात्रों को इस वक्त ही स्वेटर की आवश्यकता है। इसलिए छुट्टियों का मोह छोड़कर एक सप्ताह में स्वेटर का वितरण कर दें। जिससे छात्र समय से स्वेटर पा सके। ठंड का समय निकल जाने पर इसका कोई मतलब नहीं रहेगा। ऐसे में इस समय वितरित करना ही जरूरी है। ब्लॉक सह समन्वयक कमलेश पांडेय, सय्यद इरफान मुईन, बांके प्रसाद मिश्र, पंकज ¨सह, ओमशंकर यादव, साबिर अली, अतुल शुक्ल सहित अन्य मौजूद रहे।