एटा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, कासगंज: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका वेलफेयर एसोसियेशन के बैनर तले लंबित चली आ रही मांगों को लेकर केंद्रों पर तालाबंदी कर हड़ताल पर उतर आयीं। डीएम कार्यालय जोरदार प्रदर्शन कर सरकारी कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम 18 हजार वेतन देने, आइसीडीएस का निजीकरण बंद कराये जाने, नई भर्तियां शुरू किए जाने, प्राथमिक विद्यालयों की तरह सर्दी-गर्मी में आंगनबाड़ी सेंटरों की छुट्टी किए जाने, आंगनबाड़ी कर्मचारियों पर चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध हटाने, समय पर मानदेय का भुगतान कराये जाने, अन्य विभागीय कार्य ना थोपे जाने, आइसीडीएस योजना का बजट बढ़ाये जाने समेत 15 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री और तीन सूत्रीय मांगपत्र प्रधानमंत्री के नाम डीएम को सौंपे। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।
जुलूस का नेतृत्व कर रहीं एसोसिएशन की जिलाघ्यक्ष राधारानी ने कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारें लगातार आंगनबाड़ी महिलाओं की उपेक्षा कर रही है। इस दौरान शालिनी माहेश्वरी, जेबा खातून, विजयलता, पुष्पा पाठक, सुधा, बीटू, ललिता, निशा शाक्य, राजकुमारी, गीता, सत्यवती, सत्यप्रभा, सुषमा, स्नेहलता, सुनीता, बीना, दीपा, सावित्री, अनीता कुलश्रेष्ठ, मणिप्रभा, ओमबाला, मिथलेश, प्रतिमा, नीलम, मुन्नीदेवी, जयमाला, रेनू, दरवेश सहित सैकड़ों की संख्या में जिले भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।