संतकबीरनगर : सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति का होगा विरोध
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को खलीलाबाद में हुई। बैठक में स्क्रिनिंग व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति का विरोध जताया।
शिक्षकों ने युवाओं की छटनी का आरोप लगाकर सेवानिवृत्त की तैनाती पर सवाल खड़ा किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि सरकार एडेड स्कूलों में 70 वर्ष के रिटायर्ड शिक्षकों को नियुक्ति करने जा रही है। दूसरी तरफ 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कर्मचारियों की छटनी कर रही है। शिक्षक संघ इस फरमान का पुरजोर विरोध करेगा।
उन्होंने कहा कि संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने एक दिन पूर्व पत्र निर्गत कर संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर व बस्ती के सभी राजकीय कार्यालयों, संस्थानों, विद्यालयों में कार्यरत 50 वर्ष से अधिक आयु के समूह ग के कार्मिकों की स्क्रिनिंग कर सूचना उपलब्ध कराएं जाने का निर्देश दिया है। इस आदेश से माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, राजकीय विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, डायट आदि में तैनात कर्मचारियों पर खतरे की तलवार लटक गई है।
इसमें अनुशासनिक अभियोजन का विवरण, 10 वर्ष की गोपनीय आख्या व नियंत्रण अधिकारी द्वारा स्क्रिनिंग की संस्तुति की रिपोर्ट मांगी गई है। नियोक्ता द्वारा इस आदेश का दुरूपयोग किया जा सकता है। नियोक्ता नाराजगी की स्थिति में गलत सूचना देकर जबरन सेवानिवृत्ति को विवश कर सकते हैं।
सरकार के संशोधित विनियम के अनुसार सहायक अध्यापक या प्रवक्ता के आकस्मिक निधन, सेवाच्युत, सेवानिवृत्त से पद रिक्त होने पर अल्पकालिक व्यवस्था के तहत माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थी आने या फिर एक जुलाई से ग्रीष्मावकाश होने की अवधि तक जो भी पहले घटित होती हो, तक के लिए अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के पद नियुक्ति के लिए 70 वर्ष तक की आयु के सेवानिवृत्त शिक्षक व प्रवक्ताओं का बालक व बालिका विद्यालय के लिए जिले स्तर पर अलग व्यवस्था बनाया जाए।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कंडेय ¨सह, प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, राम पूजन ¨सह, मोहिबुल्लाह खान, गोपाल जी ¨सह, गिरिजानंद यादव, युनुस अख्तर खान, जितेंद्र कुमार, विजय यादव, राम चंद्र यादव, अजय प्रताप ¨सह, जय प्रकाश मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।