देवरिया : अवकाश प्राप्त शिक्षकों के मानदेय पर भर्ती का विरोध
देवरिया: महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की बैठक हुई। पूर्व मंडलीय मंत्री उमाशंकर लाल श्रीवास्तव ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों की सेवा व वेतन सुरक्षा संघ की देन है। यह उपलब्धि शिक्षकों के अनवरत संघर्ष, बलिदान व संगठन के प्रति निष्ठा से ही संभव हो पाया है। उन्होंने शिक्षकों को एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ लाखों की संख्या में पढ़ा लिखा नौजवान शिक्षक बनने की योग्यता रखता है, उसे नियुक्ति न करके सरकार 70 वर्ष तक अवकाश प्राप्त शिक्षकों को मानदेय पर भर्ती करने जा रही है। संगठन इसका विरोध करता है। जिला मंत्री दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उप्र के अलावा कोई ऐसा राज्य नहीं है जहां गैर सरकारी होते हुए शिक्षक सरकारी खजाने से वेतन व शिक्षक अवकाश प्राप्त करने के बाद पेंशन ट्रेजरी से प्राप्त कर रहा हो। यह शिक्षकों के संघर्ष का परिणाम है। प्रदेश संगठन कैशलेस चिकित्सकीय सुविधा शिक्षकों को प्रदान करने, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, विनियमितीकरण की विसंगति को दूर करने आदि के लिए कृत संकल्पित है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपालदत्त शुक्ला ने शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने के साथ ही संगठन के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन ¨सह, अजयशंकर मिश्र, विनोद मिश्र, रामप्रताप यादव, राजेश यादव, अखिलेश राव, शशिधर दुबे आदि मौजूद रहे।