महराजगंज : एनआइओएस डीएलएड पाठ्यक्रम का हुआ शुभारंभ
महराजगंज: लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कालेज में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की केंद्र सरकार की योजना डीएलएड पाठ्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रतनसेन पीजी कालेज बांसी के बीएड विभाग के सहायक आचार्य संतोष कुमार ¨सह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षकों को कुशल एवं अकुशल शिक्षक की महत्ता से अवगत कराया। द्वितीय सत्र में सत्रीय कार्य पर रिसोर्स पर्सन ने केस स्टडी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम को केंद्र समन्वयक डा. चमन राय ने भी संबोधित किया। संचालन डा. महीप कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर बीएड विभाग के प्राध्यापक डा. संजय कुमार पांडेय, डा. वैभव मणि, अश्वनी कुमार, प्रियंका जायसवाल, डीएलएड के शुभम श्रीवास्तव, प्रवीण मणि, अनिल कुमार, सूचि श्रीवास्तव, प्रशिक्षु विवेक ¨सह, शिवानी, अपसरा परवीन, कामिनी शुक्ला, महिमा यादव, मधुबाला, मधु पांडेय, हरिशंकर, सतीश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।