फिरोजाबाद : स्कूल खुलने से पहले दौड़ने लगे ठेकेदार, खरीदारी का अधिकार स्कूल प्रबंध समिति के हाथ में दे दिए
फीरोजाबाद : स्वेटर बंटने का आदेश आ गया है। खरीदारी का अधिकार स्कूल प्रबंध समिति के हाथ में दे दिए हैं। इधर सर्दियां चरम पर हैं। ऐसे में शिक्षकों पर स्वेटर की खरीदारी का दबाव बढ़ गया है। इधर शिक्षकों की मजबूरी को समझ कर जिले में ठेकेदार सक्रिय हो गए हैं। यह स्कूलों की दौड़ लगाने लगे हैं तो कई जगह पर एनपीआरसी से संपर्क कर रहे हैं। स्वेटर के लिए यूपी सरकार ने अधिकतम 200 रुपये मूल्य निर्धारित किया है, लेकिन इसमें छोटे साइज के स्वेटर सस्ते खरीदने होंगे। माना जा रहा है आठ जनवरी से स्वेटर का वितरण शुरू हो जाएगा।
स्वेटर वितरण को लेकर अभी तक यह माना जा रहा था कि सरकार द्वारा यह स्कूलों मे भेजे जाएंगे, लेकिन सरकार वक्त पर स्वेटर नहीं भेज सकी है। ऐसे में स्कूल प्रबंध समिति को अधिकार दिए हैं। स्कूल प्रबंध समिति द्वारा स्वेटर की खरीदारी करने पर कमीशन का खेल फिर से जोरों पर चलेगा। यूनिफॉर्म में कमीशन का खेल किसी से छिपा नहीं रहा। फीरोजाबाद ब्लॉक में मटसैना क्षेत्र में तो यूनिफॉर्म के नाम पर ऐसी ड्रेस दी गई, जिसमें बच्चों को एक-एक फुट लंबी पैंट दे दी गई, लेकिन हर यूनिफॉर्म पर 30 से 40 रुपये तक कमीशन लेने वाले शिक्षकों ने इस यूनिफॉर्म को पास कर दिया। हालांकि स्वेटर में इस तरह का खेल होने की उम्मीद कम है, क्योंकि स्वेटर का साइज लगभग समान होता है। तीन साइज के स्वेटर होंगे, लेकिन इसके बाद भी शिक्षकों ने इस पर अपने कमीशन की बात करना शुरू कर दी है। विभाग ने अधिकतम 200 रुपये खरीद मूल्य निर्धारित किया है तो यूनिफॉर्म की तरह शिक्षक प्राइमरी से लेकर जूनियर तक के स्वेटर इतने ही रुपये में खरीदने की तैयारी कर रहे हैं।
-----------
शिक्षक से लेकर एनपीआरसी तक जाता है हिस्सा
यूनिफॉर्म खरीद के नाम पर हिस्सा शिक्षक से लेकर एनपीआरसी तक जाता है। कई ब्लॉक में यह खेल जोरों पर चलता है। खासतौर पर मदनपुर एवं अरांव के साथ सिरसागंज में यह स्थिति है। पिछले साल यूनिफॉर्म वितरण में यहां पर कई एनपीआरसी खुद स्कूल के शिक्षकों को फोन करते नजर आए कि वह फलां ठेकेदार से यूनिफॉर्म खरीदें। कईयों ने अपने खास लोगों को ही यूनिफॉर्म की जिम्मेदारी सौंप रखी थी।
-----------
'स्वेटर वितरण के आदेश गुरुवार रात को प्राप्त हो गए हैं। अभी स्कूल बंद चल रहे हैं। हमारा प्रयास है आठ जनवरी से स्कूल खुलते ही यूनिफॉर्म का वितरण शुरू करा दिया जाए।'
-डॉ.सच्चिदानंद यादव
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी
फीरोजाबाद।