एटा : शिक्षामित्रों पर दर्ज मुकदमे वापस ले प्रशासन, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जागरण संवाददाता, एटा: बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे शिक्षामित्रों ने अपने साथियों पर लगे मुकदमों को वापस लेने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को काम के दौरान हो रही तमाम दिक्कतों की जानकारी देते हुए निराकरण की मांग की।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे शिक्षामित्रों ने बताया कि 8 सितंबर 2017 को शिक्षामित्रों व पुलिस प्रशासन के बीच हुए संघर्ष में जिन 17 शिक्षामित्रों के नाम दर्ज कर जेल भेजा था, उनसे मामले हटाने के लिए जन प्रतिनिधियों के संस्तुति पत्रों को प्रशासन को उपलब्ध कराया जा चुका है। ऐसे में उनके ऊपर लगे मामलों को हटाया जाए। जिलाधिकारी अमित किशोर से हुई वार्ता में पदाधिकारियों ने बताया कि समायोजित शिक्षामित्रों को 20 सितंबर के आदेश के क्रम में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक का अवशेष वेतन का भुगतान कराया जाए। पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दीपावली के बोनस व अक्टूबर से दिसंबर तक के मानदेय को दिलाने की मांग की गई।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष मनोज यादव, महामंत्री हरिओम प्रजापति, पंकज गोस्वामी, राजकुमार यादव, भूपेंद्र यादव, विष्णु कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे।