सम्भल : स्कूल में वितरित होने वाले खाद्य पदार्थों के भरे जाएंगे नमूने
बहजोई : विद्यालयों में मिड-डे-मील के तहत वितरित होने वाले खाद्य पदार्थों के नियमित रूप से नमूने भरकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि इसमें लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी आनंद कुमार ¨सह ने जनपद में मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत विद्यालयों में स्वच्छ, सुरक्षित, एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से गुणवत्तापूर्ण भोजन वितरण कराने के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को विद्यालयों में वितरित किये जा रहे खाद्य पदार्थो, दूध एवं फल के नमूने नियमित रूप से रेंडम आधार पर एकत्र कर प्रयोगशाला में परीक्षण कराने तथा खाद्य पदार्थो के अधोमानक पाए जाने की स्थिति में जांच रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिये थे। उन्होंने दोबारा निर्देशित करते हुए कहा है कि वे तत्काल ऐसा कराना सुनिश्चित करें तथा खाद्य पदार्थो के अधोमानक पाए जाने की स्थिति में जांच रिपोर्ट से अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।