लखनऊ : इस्लामिया इंटर कॉलेज में नियुक्तियों की जांच के आदेश,.कई और स्कूलों में हुई नियुक्तियों की फाइल भी खुली, कार्रवाई नहीं तो होगा निदेशक व मंत्री का घेराव
लखनऊ। अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज में नियम विरुद्ध नियुक्तियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से स्कूल प्रशासन से कई बिंदुओं पर जवाब तलब किया है। स्कूल में हाल में हुई नियुक्तियों में नियमों की अनदेखी की शिकायतों के चलते यह जांच शुरू की गई है। उधर, डीआईओएस कार्यालय में कई और स्कूलों की फाइल भी खोली गई हैं। इनमें, आलमबाग के कुछ एडेड स्कूल समेत चारबाग और महानगर क्षेत्र में संचालिक स्कूल शामिल हैं। यहां पिछली सरकार के दौरान नियुक्तियां की गई थी।
निदेशक से मंत्री तक का घेराव
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री डॉ.आरपी मिश्र का आरोप है कि भर्ती के इस खेल के पीछे भर्ती माफिया की लाखों रुपये की वसूली के साथ अधिकारियों और नेताओं ने अपनों पर अनुकम्पा बरसाई है। सबसे ज्यादा खेल अल्पसंख्यक संस्थानों में किया गया है। यह सारा खेल पिछले सरकार के समय में हुआ। संगठन ने साफ किया है कि अभी तक जिला स्तर पर शुरू की गई जांच में कई स्कूलों में फर्जीवाड़े का सच सामने आ गया है। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के स्तर पर यह फाइलें दबा दी गई है। सत्ता और शासन में बैठे कुछ अधिकारी और नेता इनको संरक्षण दे रहे हैं। साफ किया है कि कार्रवाई न होने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक से लेकर मंत्री तक का घेराव किया जाएगा