सिद्धार्थनगर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित शैक्षिक मेले के पहले दिन टीएलएम प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद गतिविधियों की धूम रही, शैक्षिक मेले का आगाज, प्रदर्शनी की सराहना
सिद्धार्थनगर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित शैक्षिक मेले के पहले दिन टीएलएम प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद गतिविधियों की धूम रही। दो दिवसीय शैक्षिक मेले का औपचारिक उद्घाटन रविवार को सूबे के आबकारी व मद्य निषेध मंत्री जय प्रताप ¨सह ने दीप प्रज्ज्वलन व फीता काटकर किया।
मंत्री व सांसद जगदंबिका पाल ने जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र के साथ विभिन्न विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय, डायट व निजी बीटीसी प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा लगाई गई टीएलएम स्टाल का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान हर स्टाल पर बच्चों और शिक्षकों से मौजूद टीएलएम के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते रहे। बाबा बलभद्र सहाय इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रे¨नग रठैना के प्रशिक्षुओं द्वारा सावन श्रीवास्तव के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा से जुड़े कई ¨बदुओं पर किए गए शोध को भी प्रस्तुत किया गया। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में बेसिक व उच्च शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। पहली बार डायट में शैक्षिक मेला आयोजित करने के निर्देश दिए गए। सांसद ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में प्रतिभावान व उर्जावान शिक्षकों की कमी नहीं है। बेसिक शिक्षा से जुड़ी प्रदर्शनी को देख कर प्रसन्नता हुई। डायट प्राचार्य केसी भारती ने गत एक वर्ष में संस्थान द्वारा चलाई गई शैक्षणिक गतिविधियों का विस्तार से जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बेसिक शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है। संचालन नियाज अहमद, कुंजलता कुलश्रेष्ठ व नफीस हैदर रिजवी ने संयुक्त रूप से किया। नपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी, पूर्व नपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, भाजपा नेता हरिशंकर ¨सह सहित केके चतुर्वेदी, डा. जया मिश्रा, व्यास देव, अभिमन्यु, शिव कुमार, पंकज मौर्य, विजय आनंद, रीता गुप्ता, सीमा पांडे, अरुणेन्द्र त्रिपाठी, योगेंद्र पांडे,अष्टभुजा पाण्डेय, कलीमुल्लाह, सतीश त्रिपाठी, उपेंद्र उपाध्याय, राजकुमार, रामनिवास, महेश प्रसाद, जीशान खलील, शिवपाल ¨सह, सुधाकर मिश्र, इंद्रसेन ¨सह, अलका श्रीवास्तव आदि की मौजूदगी रही।
------------
आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता
शैक्षिक मेले में खेलकूद गतिविधियां भी आयोजित की गई। प्रथम दिन कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी के बच्चों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरियागंज को हराया। जबकि बालिका वर्ग में केजीबीवी बांसी की बालिकाओं ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सवाडाँड़ को पराजित किया। खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी ने बाजी मारी तो बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगिया की बच्चियों ने अपना लोहा मनवाया।
---------
बीएसए को मिली सबासी
डायट परिसर में आयोजित दो दिवसीय शैक्षिक मेले के प्रथम दिन कपिलवस्तु महोत्सव के दौरान आयोजित नवाचार शिक्षकों के सेमिनार के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम ¨सह को खूब वाहवाही मिली। मंच से सूबे के कैबिनेट मंत्री जय प्रताप ¨सह वह डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने पूरे प्रदेश से शिक्षकों को बुलाने के लिए बीएसए की जमकर सराहना किया।