लखनऊ : समूह 'ग' के रिक्त पदों पर भर्ती की कवायद शुरू, अधीनस्थ चयन आयोग की बैठक आज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पटरी पर लाने के साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों में समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को आयोग के चेयरमैन सीबी पालीवाल ने सभी मातहत अधिकारियों के साथ ही एनआईसी के अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
इसमें आयोग के कामों की समीक्षा के साथ ही रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया, पहले हो चुकी परीक्षाओं, साक्षात्कार व पूर्व में हुई भर्तियों की जांच आदि पर भी चर्चा होगी। समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती का रोडमैप तैयार करने के संबंध में एनआईसी द्वारा एक प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा।
आयोग के चेयरमैन पालीवाल ने बताया कि बुधवार को होने वाली बैठक में आयोग की स्थिति पर तो बात होगी ही, भविष्य में होने वाली भर्तियों के लिए पारदर्शी व निष्पक्ष व्यवस्था बनाने पर भी चर्चा होगी।
इसके अलावा एक सेवा में आरक्षित वर्ग की लड़कियों के लिए सीटों के आरक्षण में कुछ विसंगतियां होने का जानकारी मिली है। इसे सुधारने पर विचार होगा। सूत्रों के मुताबिक पहले हो चुकी परीक्षा, साक्षात्कार और भर्ती के लिए जारी हो चुके विज्ञापनों के आधार पर आगे की कार्यवाही के बारे में चर्चा होगी।