बहराइच : मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि वित्त विहीन विद्यालय कम संसाधनों के बाद भी बच्चों को शिक्षित व संस्कारवान बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे
बहराइच : गुरूवार को नगरपालिका सभागार में राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक विकास मंच की ओर से गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल रही। अध्यक्षता जिपं अध्यक्ष नदीम मन्ना ने की।
मुख्य अतिथि ने कहा कि वित्त विहीन विद्यालय कम संसाधनों के बाद भी बच्चों को शिक्षित व संस्कारवान बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे है। प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास एजेंडा के तहत काम कर रही है। कोई भी देश व समाज बिना शिक्षा के तरक्की नहीं कर सकता है। शिक्षा की मशाल जलाने में वित्त विहीन विद्यालय अग्रणी भूमिका निभा रहे है। ऐसे विद्यालयों के संचालन में जो दिक्कतें आ रही है, उसे दूर कराने के लिए प्रयास करूंगी। राज्यमंत्री ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आहवाहन किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, हाजी रेहान खां, हरीश जायसवाल, परवेज अहमद, शेख मशकूर इश्तियाक, मकीम अहमद मेकरानी, शाश्वत जोशी, अबरार अहमद सिद्दीकी, शकील अहमद, मंच के प्रदेश अध्यक्ष कारी अबरार समेत अन्य मौजूद रहे।