महराजगंज : स्कूल डायरेक्ट्री अपडेट कराने के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी
महराजगंज: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2018-19 की स्कूल डायरेक्ट्री अपडेट कराने व यू-डायस की समय सारिणी उपलब्ध कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ब्लाकवार व जिले स्तर पर नोडल अधिकारियों को तैनात की उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। ब्लाक स्तरीय नोडल को एक सप्ताह के अंदर 39 ¨बदु वाले सूचनाओं की एक्सल फाइल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने सदर ब्लाक के लिए राजेश कुमार, निचलौल ब्लाक के लिए रामप्रिया शरण ¨सह, मिठौरा ब्लाक के लिए हरेंद्र यादव, परतावल ब्लाक के लिए विनोद ¨सह, पनियरा ब्लाक के लिए सतीश शुक्ला, फरेंदा ब्लाक के लिए गोपेश्वर प्रसाद चौबे, बृजमनगंज ब्लाक के लिए तेजप्रताप ¨सह, लक्ष्मीपुर ब्लाक के लिए दयानंद ¨सह, नौतनवा ब्लाक के लिए जगदीश यादव, घुघली ब्लाक के लिए कृष्ण कुमार, सिसवा ब्लाक के लिए मदन पांडेय व धानी ब्लाक के लिए महेंद्र पांडेय को नोडल बनाया गया है। उन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि वे संबंधित ब्लाक क्षेत्र के शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत एवं मदरसा के विद्यालयों के यू-डायस व स्कूल डायरेक्ट्री संबंधी 30 ¨बदू के सूचना की एक्सल फाइल को उनके कार्यालय में सप्ताह भर के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
-----------
पंकज ¨सह जनपदीय नोडल अधिकारी नामित:
ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी प्रति तीसरे दिन की रिपोर्ट जिले के नोडल अधिकारी व इंटर कालेज लक्ष्मीपुर एकडंगा के पंकज ¨सह के पास उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिसे जिला स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा।