प्रतापगढ़ : मॉडल बनेगा कल्यानपुर स्कूल का शौचालय
संडवा चंद्रिका : क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर मौरहा में बना शौचालय प्रदेश के स्कूलों में शौचालय का मॉडल बनेगा। प्रधान के सहयोग से बनवाए गए आधुनिक शौचालय का सीडीओ के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को निरीक्षण किया।1शासन ने प्रधानों के खातों में भेजे गए राज्य व चौदहवें वित्त के बजट से प्राथमिक विद्यालयों का सौंदर्यीकरण कराए जाने का आदेश दिया गया है। शासन के निर्देश पर कल्यानपुर मौरहा के प्रधान हरि शंकर तिवारी ने अपने विद्यालय में आधुनिक शौचालय का निर्माण कराकर उसे टाइल्स आदि सुविधाओं से व्यवस्थित करके फोटोग्राफ सीडीओ को भेजा। सीडीओ राज कमल यादव ने विद्यालय की व्यवस्था देख बीएसए को विद्यालय का निरीक्षण करके इसे मॉडल विद्यालय के रूप में चयन करने को कहा। सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुशील सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण करके शौचालय, बाउंड्रीवाल, किचन को देखा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बना शौचालय प्रदेश के अन्य विद्यालयों के लिए मॉडल के रूप में चयन करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इस विद्यालय को भी मॉडल विद्यालय की सूची में शामिल किया गया है।संडवा चंद्रिका : क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर मौरहा में बना शौचालय प्रदेश के स्कूलों में शौचालय का मॉडल बनेगा। प्रधान के सहयोग से बनवाए गए आधुनिक शौचालय का सीडीओ के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को निरीक्षण किया।1शासन ने प्रधानों के खातों में भेजे गए राज्य व चौदहवें वित्त के बजट से प्राथमिक विद्यालयों का सौंदर्यीकरण कराए जाने का आदेश दिया गया है। शासन के निर्देश पर कल्यानपुर मौरहा के प्रधान हरि शंकर तिवारी ने अपने विद्यालय में आधुनिक शौचालय का निर्माण कराकर उसे टाइल्स आदि सुविधाओं से व्यवस्थित करके फोटोग्राफ सीडीओ को भेजा। सीडीओ राज कमल यादव ने विद्यालय की व्यवस्था देख बीएसए को विद्यालय का निरीक्षण करके इसे मॉडल विद्यालय के रूप में चयन करने को कहा। सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुशील सिंह ने विद्यालय का निरीक्षण करके शौचालय, बाउंड्रीवाल, किचन को देखा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बना शौचालय प्रदेश के अन्य विद्यालयों के लिए मॉडल के रूप में चयन करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इस विद्यालय को भी मॉडल विद्यालय की सूची में शामिल किया गया है।प््राथमिक स्कूल के शौचालय का निरीक्षण करते खण्ड शिक्षा अधिकारी ’ जागरण