बदायूं : बीएसए ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया, कम उपस्थिति पर प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण
जागरण संवाददाता, बदायूं : बीएसए ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। पंजीकरण के सापेक्ष कम उपस्थिति होने पर प्रधानाध्यापक समेत स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
विकास क्षेत्र उसावां के प्राथमिक विद्यालय मौजमपुर में पंजीकृत 224 बच्चों में मात्र 96 बच्चे ही उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक कक्ष में टूटा सामान पड़ा हुआ मिला व गंदगी मिली। ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाया तो गणित विषय की गुणवत्ता बेहद खराब मिली। यहीं के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 175 बच्चों के सापेक्ष मात्र 52 बच्चे उपस्थित मिले। एमडीएम की गुणवत्ता अच्छी मिली। 26 जनवरी को पौधरोपण करने को निर्देशित किया गया है। विकास क्षेत्र जगत के प्राथमिक विद्यालय सखानू में पंजीकृत 401 बच्चों के सापेक्ष मात्र 150 बच्चे उपस्थित मिले। मध्याह्न भोजन बंद मिला। शैक्षिक स्तर भी न्यून मिला, जबकि विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक कार्यरत हैं। स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आगामी निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यहीं के कन्या जूनियर हाईस्कूल में पंजीकृत 114 बच्चों के सापेक्ष 25 बच्चे उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक समेत स्टाफ से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।