सिद्धार्थनगर : जौनपुर के बेसिक शिक्षकों ने किया झण्डा बुलन्द
सिद्धार्थनगर। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में शैक्षिक नवाचार से बदलाव की इबारत लिखने वाले शिक्षकों के प्रयास से सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने लगी है। वह दिन दूर नहीं जब प्राइमरी स्कूल भौतिक संसाधनों तथा गुणवत्ता पूर्ण शैक्षिक वातावरण के बल पर महंगे प्राइवेट स्कूलों से आगे दिखाई देंगे।
उपरोक्त बातें सांसद जगदंबिका पाल ने कही। वह शनिवार को कपिलवस्तु महोत्सव अंतर्गत लोहिया कला भवन में आयोजित दो दिवसीय शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। नवाचारी शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए सफल आयोजन के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मिशन शिक्षण संवाद टीम की मुक्त कंठ से सराहना की।
जौनपुर के सुइथाकलां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बाल्मीकपुर के संजय सिंह ने सामुदायिक सहभागिता पर अपना जोरदार प्रस्तुतिकरण वीडियो क्लिप के माध्यम से दिया। पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए उन्होंने पर्दे पर अपने प्रयासों एवं उसके परिणाम का प्रदर्शन किया।
इसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जहुरुद्दीनपुर के सिंह शिवम् ने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय कैसा हो? इस पर अपनी बात रखी और शिक्षकों को अपने शिक्षण में खुशियां लाने पर जोर दिया। इन्होंने मंच से शिक्षकों से आह्वाहन किया कि सभी एक होकर सकारात्मक सोच के साथ मिशन के उद्देशों को आगे बढ़ाए।
75 जनपदों के प्रस्तुतिकरण में से 17 जनपदों को सर्वोत्तम चुना गया जिसमे जौनपुर के प्राथमिक विद्यालय जहुरुद्दीनपुर, सुइथाकलां के शिवम् सिंह ने जनपद का नाम रोशन किया।
प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि आदर्श समाज के निर्माता शिक्षक हैं। देश की अगली पीढ़ी कैसी होगी, यह हमारे शिक्षकों के कौशल पर ही निर्भर करता है। मिशन शिक्षण संवाद के तहत प्रदेश के सभी 75 जनपदों से उपस्थित हुए नवाचारी शिक्षक इस बदलाव की बयार के संवाहक हैं। निश्चित ही उनका अनुकरण कर परिषदीय शिक्षा की तस्वीर बदलेगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।
कपिलवस्तु महोत्सव के तहत आयोजित दो दिवसीय मिशन शिक्षण संवाद शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए मंत्री ने नवाचारों को ग्रहण कर परिषदीय शिक्षा को और गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए प्रेरित किया। मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के प्रथम दिन जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने उपस्थित शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु अभिप्रेरित करते हुए नवाचारी शिक्षकों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह व विधायक इटवा डा. सतीश चंद्र द्विवेदी ने भी नवाचारी शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। बीएसए मनिराम सिंह ने उपस्थित शिक्षकों से नवाचारों को आत्मसात करने के साथ ही बदलाव की बयार के संवाहक बनने का आह्वान किया।