बलिया : माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले बुधवार को शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया, बोर्ड परीक्षा ड्यूटी का शिक्षकों ने किया बहिष्कार
बलिया: माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले बुधवार को शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही शिक्षकों ने मांगें पूरी नहीं होने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की होनी वाली परीक्षा व मूल्यांकन कार्य की ड्यूटी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
शिक्षकों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व अपर मुख्य सचिव को पत्रक भी भेजा। कहा कि प्रदेश सरकार वित्त विहीन शिक्षकों की मांगों को पूरी तरह से अनदेखी कर रही है। ऐसे में शिक्षक केवल पठन-पाठन का कार्य करेंगे। बोर्ड परीक्षा व मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे। शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अकारण ही वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय बंद कर दिया है। ऐसे में उनके सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई है। इस मौके पर अपनी मांगों से संबंधित छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। इस मौके पर अजय ¨सह, आलोक रंजन मिश्रा, डा. कृष्ण मोहन यादव, विनय ¨सह, चंद्रभूषण यादव, रजनीश, रमेश चंद्र, सतीश यादव आदि मौजूद थे।