सिद्धार्थनगर : डीएम के गोद लिए स्कूल प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नीबी दोहनी में पें¨टग प्रतियोगिता एवं स्वच्छता एक दद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, पें¨टग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट छात्र पुरस्कृत
सिद्धार्थनगर : डीएम के गोद लिए स्कूल प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नीबी दोहनी में पें¨टग प्रतियोगिता एवं स्वच्छता एक आदत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट छात्रों को शिक्षकों को पुरस्कृत किया। कक्षा सात के छात्र विशाल चौरसिया प्रथम, कक्षा पांच की छात्रा अर्चना द्वितीय व कक्षा आठ के छात्र ¨प्रस कसौधन तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद गुजरात हर्ष लेबोरिटीज लिमिटेड कंपनी की ओर से विद्यालय में आयोजित स्वच्छता एक आदत कार्यक्रम में कंपनी के मेडिकल सेल्स रिप्रेजे¨टव दुर्गेश मणि पावन ने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व के बारे में बताकर जागरूक किया। शिक्षकों ने साफ-सफाई के महत्व की जानकारी अपने घर व मोहल्ले के लोगों में देने की अपील बच्चों से की। प्रधानाचार्य मीना कुमारी, परमानंद श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रजापति, संजय चैधरी, भूमिका द्विवेदी, शशि कपूर, अमित, शिखा, रिमझिम तिवारी, फरहान, श्रेया वर्मा, हर्षिता वर्मा, मनीषा, मुस्कान, आदि मौजूद रहे।