सिद्धार्थनगर : आखिरी दिन जनपदवासियों के उत्साह के चलते मौसम भी हार गया, अंतिम दिन चरम पर रही महोत्सव की रौनक
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
सिद्धार्थनगर : आखिरी दिन जनपदवासियों के उत्साह के चलते मौसम भी हार गया। जननपद स्थापना दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे कपिलवस्तु महोत्सव के आखिरी दिन रविवार को इसकी रौनक शवाब पर रही। साल का आखिरी एवं अवकाश का दिन होने के कारण लोगों ने जमकर इसका लुत्फ उठाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आगमन से इसकी छटा में चार चांद लग गया। उल्लास के आंगन में ठंड भी कांपती नजर आई।
हाड़ कंपा देने वाली ठंड में दोपहर बाद लोग खा-पीकर अपने घरों से सपरिवार निकले। योगी के आगमन की सूचना ने इसमें उत्प्रेरक का कार्य किया। दो बजते-बजते परिसर में काफी भीड़ जमा हो गई। पूरा परिसर खचाखच भरा नजर आया। अब तक दर्शकों के लिए तरस रहे सरकारी स्टालों पर भी दर्शकों की भीड़ लगी रही। फूड कोर्ट पूरी तरह भरा रहा। खाने-पीने की चीजों के लिए लोगों को अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ा। मौत का कुआं, झूला सहित अन्य स्टालों पर तो पूंछिए ही मत। मौत के कुआं ने सबको काफी लुभाया। खचाखच भरे हुए दीर्घा के बीच जाबांजों ने अपने हुनर का कमाल दिखाया तो हर कोई वाह-वाह कर उठा। इसके अलावा छोटे बच्चों ने छोटे झूले व ट्वाय ट्रेन का आनंद लिया। युवा जोश बड़े झूले पर झूलता नजर आया। मंच के सामने की दीर्घा भी पूरी तरह भरी रही। हर कार्यक्रम के बाद बजने वाली तालियां माहौल में गर्माहट पैदा करती रहीं।